रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

इंजिनियर हत्याकाण्ड में गिरफ्तार आरोपी वीरसिंह मीणा की सहयोगी व मृतक की पत्नि गिरफ्तार।

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 18-05-2025

रत्नमोती न्यूज डेक्स

चित्तौड़गढ़, 17 मई। अवैध संबंध के चलते निम्बाहेड़ा कस्बे में निवास कर रहे भीलवाड़ा जिले के दांतड़ा बांध थाना आसिन्द निवासी आरयूडीआईपी इंजीनियर की हत्या के मामले में कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने हत्याकाण्ड में गिरफ्तार आरोपी वीरसिंह मीणा की सहयोगी व मृतक की पत्नि को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि निम्बाहेड़ा में हुई इंजीनियर की हत्या की घटना को मददेनजर हत्या कर लाश कुएं में डालने की वारदात में लिप्त अपराधियों को चिन्हित कर पकडने के लिए एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन एवं डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर मीणा पु.नि. व थानाधिकारी सदर निम्बाहेडा सजंय शर्मा पु.नि. के नेतृत्व में उप निरीक्षक कन्हैयालाल, एएसआई जुल्फकार खां, सूरज कुमार, हैडकानि. हरविन्द्र सिंह, महावीर सिंह, कानि. रामचन्द्र, प्रमोद कुमार, रामकेश, महिला कानि. राजबाला व स्नेहलता की विशेष टीम द्वारा हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए लाश कुंए में डालने वाला मुख्य आरोपी वीरसिंह मीणा को गिरफ्तार करने के बाद आरोपी वीरसिंह मीणा की सहयोगी व प्रेमिका एंव मृतक मोतीलाल की पत्नि सोनिया बलाई को गिरफ्तार किया है।
Share On Social Media