अज्ञात कारणों के चलते 16 वर्षीय छात्र ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
News Published By Mr.Dinesh NalwayaPublish Date: 13-05-2025

रत्नमोती न्यूज डेक्स
नीमच। नीमच सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले रावण रूंडी निवासी 16 वर्षीय एक किशोर ने 12-13 अप्रैल की मद्यरात्री में अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या करली।जिला अस्पताल से ।मिली जानकारी के अनुसार पीयूष पिता स्वर्गीय कन्हैया लाल जाटव उम्र 16 वर्ष निवासी रावनरुंडी बीती रात 11:00 बजे करीब खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था। घर में सब राजी खुशी था।परन्तु मंगलवार को सुबह जब घर वालों ने दरवाजा खटखटाया,तो दरवाजा नहीं खुला। घर वालों ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो बालक पंखे पर फाँसी के फंदे से झूलता हुआ दिखाई दिया। सूचना पर सिटी पुलिस मौके पर पहुंची ओर मौका पंचनामा बनाकर शव को जिला अस्पताल लाया गया।जहा शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सोपा गया।मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे को कार्यवाही प्रारम्भ की है।बताया जा रहा है कि पीयूष कक्षा नवी का छात्र था। ।