रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरबडिया में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया पढे खबर

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 01-03-2025

रत्नमोती न्यूज डेक्स

नीमच - म.प्र. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल के सोजन्य से संस्था शा-उमावि भरमडिया में में दिनांक 22/02/25 से 28/2/25 तक विज्ञान सप्ताह का आयोजन किया गया (जिसमें 22 फरवरी से रांगोली,व 28 2025 डायस्टर मेकिंग, विज्ञान मोडल प्रर्दशनी चित्रकला निबन्ध प्रतियोगिता बिज्ञान प्रश्नोत्तरी के साथ साथ विडियों कॉन्फ्रेसिंग रखी गई जिसमें पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी C.K. शर्मा नीमच पंकजी बालदी (एलेन केरियर इन्स्टीट्दूर (अहमदाबाद) सेन्टर हेड दुवारा छात्र-छात्राओ को विज्ञान जागरूकता व उन्मुखीकरण के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम की व्यध्यक्षता संस्था प्राचार्य श्रीमती नीलम शर्मा दुवारा एवं समन्वयक श्रीमती प्रकृति दुबे उपस्थित रही।
Share On Social Media