रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

जावरा में यातायात पुलिस द्वारा जब्त मॉडिफाई साइलेंसर पर चला रोड रोलर पढ़े खबर

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 20-02-2025

रत्नमोती न्यूज डेक्स

जावरा । ट्रैफिक पुलिस द्वारा पिछले दिनों बुलेट मोटर सायकिल से निकाले गए कानफोड़ू मॉडिफाई साइलेंसर व प्रेशर हॉर्न पर आज पुलिस प्रशासन द्वारा रोड रोलर चलवाया जाकर उन्हें नष्ट किया गया। उल्लेखनीय है कि यातायात प्रभारी सोनु वाजपेयी ने अमले के साथ गत दिनों एसपी अमित कुमार के मार्गदर्शन में शहर में जगह-जगह अभियान चलाकर बुलेट बाइक में लगे कर्कश आवाज वाले साइलेंसर व हॉर्न जब्त कर चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की थी। इस दौरान उनसे शमनशुल्क भी वसूल किया गया था। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने करीबन 40 मॉडिफाई साइलेंसर के साथ ही तेज आवाज के दस प्रेशर हॉर्न जब्त किए थे। इन पर गुरुवार की शाम ट्रैफिक डीएसपी अनिल रॉय की मौजूदगी में यातायात पुलिस ने बस स्टैंड स्थित पुलिस चौकी परिसर में रोड़ रोलर चलवाकर नष्ट किया गया। पुलिस की यह कार्रवाई देखने के लिए मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इस अवसर पर ट्रैफिक डीएसपी रॉय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि यातायात पुलिस लगातार इस मामले में चेकिंग अभियान चलाकर आगे भी इस तरह की कार्रवाई करती रहेगी। उन्होंने चालकों से ट्रैफिक नियमों का पालन कर वाहन चलाने की अपील की।
Share On Social Media