रतलाम में इलेक्ट्रिक स्कूटी में धमाके से घर में लगी आग, 11 वर्षीय लड़की की मौत, 2 की हालत गंभीर
News Published By Mr.Dinesh NalwayaPublish Date: 06-01-2025
रत्नमोती न्यूज डेक्स
मध्य प्रदेश के रतलाम इलेक्ट्रिक स्कूटी में जोरदार विस्फोट होने के बाद घर में भयानक आग लगने का मामला सामने आया है। इस दर्दनाक घटना में एक 11 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक बच्ची बड़ौदा से अपने नाना-नानी के घर आई हुई थी। गंभीर रूप से घायलों में एक 12 वर्षीय बच्ची और 67 वर्षीय बुर्जग महिला शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, रतलाम जिले के लक्ष्मणपुरा में शनिवार देर रात देर रात ढाई बजे के करीब एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक घर के अंदर चार्जिंग पर लगी इलेक्ट्रिक स्कूटी में विस्फोट होने से घर में भीषण आग लग गई। इस बैट्री वाली स्कूटी के विस्फोट से एक 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के पड़ोसी वहां पर एकत्रित हो गए। इसके बाद देर रात फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक घर का अधिकांश सामान जलकर खाक हो गया था।