विधायक दिलीपसिंह परिहार के प्रयासों से मिली 9 पंचायतों को सामुदायिक भवन की सौगात
News Published By Mr.Dinesh NalwayaPublish Date: 04-01-2025
रत्नमोती न्यूज डेक्स
नीमच। नीमच विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य जारी है। विधायक दिलीपसिंह परिहार के प्रयासों से इन कार्यां की स्वीकृति शासन से मिल रही है। इससे विधानसभा क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधाएं मिलेगी। इसी कडी में विधानसभा क्षेत्र में एक ओर बडी उपलब्धि श्री परिहार ने आमजनों के स्वीकृति कराई है। जिसमें मप्र पंचायत राज संचालनालय द्वारा नीमच विधानसभा की 9 ग्राम पंचायतों में 25.-25 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति जारी की है। जिसमें पालसोडा, आमलीखेडा, सेमली मेवाड, भादवामाता, बोरदियाकला, धनेरियाकला, बिसलवास कला, छायन और कराडिया महाराज पंचायत शामिल है। क्षेत्र को मिली इस सौगात के लिए विधायक परिहार ने प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री मोहन यादव और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का धन्यवाद दिया है।