कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के द्वारा आज मोरवन छात्रावास अधीक्षक को तत्काल निलंबित किया गया पढिए पूरी खबर विस्तार के साथ:::
News Published By Mr.Dinesh NalwayaPublish Date: 04-01-2025
रत्नमोती न्यूज डेक्स
मध्य प्रदेश के नीमच से आज नीमच जिला कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा छात्रावास संचालन में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास मोरवन के अधीक्षक (सहायक शिक्षक) श्री कन्हैयालाल ठुमरिया को म.प्र.सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।निलंबन काल में उनका मुख्यालय अनुसूचित जाति कल्याण जिला संयोजक कार्यालय नीमच रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा उल्लेखनीय है।कि जिला पंचायत के सीईओ द्वारा 12 दिसम्बर 2024 एवं जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण नीमच द्वारा 13 दिसम्बर 2024 को अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास मोरवन का निरीक्षण किया गया निरीक्षण दौरान अधीक्षक एवं छात्र छात्रावास में उपस्थित नहीं पाये जाने पर अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था इस नोटिस का उत्तर संतोषजनक नहीं पाये जाने पर अधीक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।::!!