रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

श्री पार्श्व भैरव भक्ति संध्या का शनिवार को होगा भव्य आयोजन - भजन संध्या आयोजन से पहले श्री नाकोड़ा पार्श्व पूर्णिमा मण्डल ने किया भूमि पूजन

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 04-01-2025

रत्नमोती न्यूज डेक्स

निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा की पावन धर्म धरा पर श्री नाकोड़ा पार्श्व पूर्णिमा मण्डल के द्वारा स्थानीय कृषि उपज मंडी प्रांगण में भव्य श्री पार्श्व भैरव भक्ति संध्या का आयोजन 4 जनवरी को किया जा रहा है। इसकी तैयारियों को लेकर शुक्रवार को शुभ मुहूर्त में दोपहर सवा 12 बजे भजन संध्या आयोजन की भूमि का विधिवत पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर इस अवसर पर श्री नाकोड़ा पार्श्व पूर्णिमा मण्डल के बसन्त लोढ़ा, जिनराज पितलिया, बलवंत बम्ब, सुनिल सिंघवी, कुशाल छाजेड़, राजेश बोड़ाणा, पंकज संचेती, अभिषेक वडारा, अंकित वीराणी, कमलेश दुग्गड़, मनोज मेहता, गौतम चंडालिया, नवीन ढेलावत, पिंकेश कांठेड़, अभय लोढा, जीतु डागा, प्रियेश डुंगरवाल, वैभव अब्भाणी, हर्षद बोड़ाणा, दीपक सगरावत, पीयूष मोदी, श्रेयांश पालेचा, किशोर शर्मा, निखिल संचेती आदि मौजूद रहे। श्री नाकोड़ा पार्श्व पूर्णिमा मण्डल के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 जनवरी, शनिवार को दोपहर सवा 12 बजे सिटी वाले जैन मंदिर से भव्य वरघोड़ा निकाला जाएगा, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए भजन संध्या आयोजन स्थल कृषि उपज मंडी निम्बाहेड़ा पर पहुंचेगी, जहां सांय 7.15 बजे से भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। भजन संध्या में बालोतरा के प्रसिद्ध भजन गायक वैभव बाघमार एवं सिरोही की प्रसिद्ध गायिका नीता नायक की मधुर वाणी में श्रोता भजनों की स्वर लहरियों का आनंद लेंगे। भजन संध्या के आयोजन को लेकर श्री नाकोड़ा पार्श्व पूर्णिमा मण्डल के द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारियां की जारी है।
Share On Social Media