सीबीआई का नारकोटिक्स विभाग के मंदसौर दफ्तर में छापा, अफीम काश्तकार से अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकडा...
News Published By Mr.Dinesh NalwayaPublish Date: 30-11-2024
मंदसौर। केंद्रीय नारकोटिक्स विभाग में अफीम काश्तकारों से अवैध रूप से पैसे लेने के मामले सामने आ रहे है। मध्यप्रदेश के मंदसौर में नारकोटिक्स विभाग के दफ्तर में छापामार कार्रवाई करते हुए एक अधिकारी को धमनार के किसान बद्रीलाल धाकड से 1 लाख 30 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए पकडा है। यह रिश्वत अफीम लाइसेंस के नामांतरण को लेकर ली जा रही थी। आपको बता दें कि नारकोटिक्स विभाग द्वारा सार्वजनिक रूप से ऐलान किया जा रहा था अफीम पटटे के नाम पर कोई भी रिश्वत लेता है तो उनके कार्यालय पर सूचना देवे, लेकिन यह ऐलान करने वाले ही रिश्वत ले रहे थे। नारकोटिक्स विभाग में अफीम काश्तकारों से रिश्वत लेने के मामले को लेकर हडकंप मचा हुआ है वहीं सीबीआई का शिकंजा जारी है। जानकारी मिली है कि नीचे से लेकर उपर तक बैठे हुए अधिकारी भ्रष्टाचार के खेल में शामिल थे।