कमलाशंकर विश्वकर्मा को मिला सम्मान आनन्द विभाग की प्रमुख सचिव ने किया सम्मानित पढे खबर
News Published By Mr.Dinesh NalwayaPublish Date: 06-11-2024
रत्नमोती न्यूज डेक्स
नीमच। आनंद विभाग के राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का एक सम्मेलन भोपाल में 5 नवंबर को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार ( मिंटो हॉल) भोपाल में आयोजित किया गया। जहां पर विभाग की आगामी कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें प्रदेश के सभी जिलों से लगभग 128 मास्टर ट्रेनर सम्मिलित हुए।
विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती रश्मि अरुण शमी एवं राज्य आनंद संस्थान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष कुमार ने स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर्स को आनंद के प्रचार प्रसार एवं विभागीय कार्यक्रमों में वालेंटियर के रूप में योगदान के लिए सम्मानित किया। जिसमें नीमच जिले से एकमात्र मास्टर ट्रेनर कमलाशंकर विश्वकर्मा को सम्मानित किया गया।