रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

कोतवाली निंबाहेड़ा पुलिस की कार्यवाही। हत्या का प्रयास एवं आर्म्स एक्ट के 8 मामलो मे फरार अंतर्राज्यीय आरोपी सोनु उर्फ कलर गिरफतार।

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 23-09-2024

रत्नमोती न्यूज डेक्स

चित्तौड़गढ़,23 सितम्बर। कोतवाली निंबाहेड़ा थाना पुलिस की विशेष टीम ने हत्या का प्रयास एवं आर्म्स एक्ट के 8 मामलो मे फरार अंतर्राज्यीय आरोपी सोनु उर्फ कलर को गिरफ्तार किया है । आरोपी के विरूद्व दर्जन भर से अधिक हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, लडाई झगडा, डकेती, उद्यापन्न, एवं फिरोती मांगने के प्रकरणों में राजस्थान के 10 से अधिक थानो मे फरार चल रहा था। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि स्थाई वारण्टी/भगोडे़ /उ़द्यघोषित अपराधी एवं वांछित अभियूक्तो की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पर्वत सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व बद्री लाल राव पुलिस उप अधीक्षक वृत निम्बाहेडा के नेतृत्व में रामसुमेर पु.नि. थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा द्वारा सूरज कुमार एएसआई मय जाप्ते की एक विशेष टीम का गठन किया गया। दिनांक 22 सितंबर 2024 को एएसआई सुरज कुमार मय जाप्ता को जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि सोनु उर्फ कलर निवासी बिसलवास कला जो हत्या के प्रयास एवं आर्म्स एक्ट के मामले मे फरार चल रहा है। जो अपने घर पर आया हुआ है और कुछ देर मे जीरण पहुचेगा। इस पर एएसआई सूरज कुमार मय जाप्ता द्वारा बिना समय गवाये तुरन्त पुलिस थाना जीरण नीमच मध्यप्रदेश पहुचे जहां पर पुलिस थाना जीरण के अधिकारीयो/कर्मचारियों की सहायता से उक्त आरोपी को गिरफतार किया गया। आरोपी सोनु के विरूद्व दर्जन भर से अधिक हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, लडाई झगडा, डकेती, उद्यापन्न, एवं फिरोती मांगने के राजस्थान मे 10 से अधिक थानो मे फरार चल रहा है। उक्त आरोपी की पुलिस थाना सदर निम्बाहेडा, निकुम्भ, चित्तौडगढ, भी तलाश कर रही है। उक्त आरोपी पिछले 5 साल से फरारी नीमच मंदसौर, उज्जैन, काट रहा था और अपनी पहचान छुपा कर रह रहा था। मुखबिर सूचना के आधार पर अभियूक्त को गिरफतार किया गया। अभियुक्त अपनी गिरफतारी से बचने के लिये काफी समय से मोबाईल का उपयोग नही कर रहा था तथा इधर उधर छिपता फिर रहा था। गिरफतार मुल्जिमः- सोनु उर्फ कलर उर्फ कालु पिता भंवर लाल जाति तेली उम्र 30 साल निवासी बिसलवास कला थाना बघाना जिला नीमच मध्यप्रदेश पुलिस टीम :- रामसुमेर पुलिस निरीक्षक, एएसआई सूरज कुमार ,हैड कानि. हरविन्द्र कानि देवेन्द्र, विरेन्द्र, राकेष, रामकेष, रतन, अमित हेमन्त, विजय
Share On Social Media