रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

मोटरसाइकिल सवार दंपति को ट्रक ने मारी टक्कर, पति की मृत्यु, पत्नी घायल, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 20-09-2024

रत्नमोती न्यूज डेक्स

नीमच जिले की रामपुरा तहसील अंतर्गत आने वाले बैसला गांव के समीप आज 20 सितंबर को एक सड़क दुर्घटना घटित हुई बैसला सरपंच अमर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लाल सिंह पिता सत्यनारायण उम्र 30 वर्ष निवासी बैसला अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे तभी मजीरिया और बारवाड़ीया के टर्न पर एक ट्रक ने जो कि तमिलनाडु पासिंग बताया जा रहा है ने टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही लाल सिंह पिता सत्यनारायण उम्र 30 वर्ष जाति मीणा की मृत्यु हो गई एवं उनकी पत्नी विद्या बाई पति लाल सिंह उम्र 27 वर्ष जाति मीणा के सर में चोट आई है जिनका उपचार रामपुरा शासकीय चिकित्सालय में चल रहा है वही इस घटना के बाद ग्रामीणों ने रोड पर चक्का जाम कर दिया है बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में दो कंपनियां काम कर रही है संभवत उन्हें में से यह ट्रक कंपनी में आना बताया जा रहा है ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि ग्रीन को एनर्जी और नल जल योजना का कार्य क्षेत्र में चल रहा है संभावना जताई जा रही है कि यह ट्रक तमिलनाडु पासिंग जिसका क्रमांक टी एन 52 एच 5366 एवं मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 44 एम ओ 3306 एचएफ डीलक्स बताया जा रहा है सूचना पर रामपुरा पुलिस पहुंची और उक्त मामले में रामपुरा पुलिस का जांच अनुसंधान अभी जारी है।
Share On Social Media