नीमच में दिनदहाड़े बैंक में घुसकर लूट की घटना
News Published By Mr.Dinesh NalwayaPublish Date: 18-09-2024
रत्नमोती न्यूज डेक्स
नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले के जीरन तहसील के ग्राम चीताखेड़ा के मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में मोटरसाइकिल पर सवार होकर दिनदहाड़े हथियारों से लैस 2 लूटेरों ने फायरिंग करते हुए लूटा बैंक। बैंक में तैनात चपरासी बंशीलाल दायमा और हितग्राही महिला श्रीमती मांगी बाई पति प्रहलाद मीणा को लगी गोली के छरे से बूरी तरह से घायल इलाज हेतु जिला चिकित्सालय ले जाया गया। लूटेरे जाते जाते हवाई फायरिंग करते हुए निकले।
चीताखेड़ा में दहशत में लोग। सुचना मिलते ही पुलिस सहायता केंद्र चौकी प्रभारी विरेन्द्र सिंह बिसेन मौके पर पहुंचे। फायरिंग के दौरान बंदुक से निकले कारतूस बरामद किए पुलिस ने।