सूबेदार नेहा ने इंदौर में किया सुसाइड : मॉर्निंग वॉक पर निकली थी, अफसरों की बिल्डिंग में पहुंची और सातवें माले से छलांग लगा दी
News Published By Mr.Dinesh NalwayaPublish Date: 06-09-2024
रत्नमोती न्यूज डेक्स
नीमच। आजाद नगर इलाके के पीटीसी में रहने वाली सूबेदार (सब इंस्पेक्टर) ने शुक्रवार सुबह करीब 5.30 बजे सातवीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। सूचना के बाद वरिष्ठ अफसर मौके पर पहुंचे हैं। शव को एमवाय अस्पताल भेजा गया है। मामले में डिप्रेशन की बात सामने आ रही है।
टीआई नीरज मेंढा के मुताबिक मृतका का नाम नेहा (32) पति ओमशरण है। वह पीटीसी के पीछे शिप्रा बिल्डिंग में रहती थी। नेहा सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकली और सामने बनी सीनियर पुलिस अधिकारियों की बिल्डिंग के टॉप फ्लोर से छलांग लगा दी।
बिल्डिंग में मौजूद गार्ड ने सबसे पहले देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर आजाद नगर पुलिस पहुंची है। पुलिस घटना के वास्तविक कारणों का पता लगा रही है।
डिप्रेशन की बात आई सामने
नेहा की मौत के मामले में डिप्रेशन की बात सामने आ रही है। नेहा के पति टीचर हैं। उन्होंने बताया कि वह काफी दिनों से काम को लेकर तनाव में चल रही थी। हालांकि अफसरों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। नेहा की आठ माह की एक बेटी है और 4 साल का एक बेटा है।
2015 में हुई थी पुलिस में भर्ती
नेहा मूल रूप से नीमच की रहने वाली थी। 2015 में उनकी पुलिस विभाग में भर्ती हुई थी। इसके बाद से वह पीटीसी में ही पदस्थ थी। नेहा के बारे में बताया जाता है कि वह सहज और सरल स्वभाव की थी।