15 किलो से अधिक अवैध अफीम डोडाचुरा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार।
News Published By Mr.Dinesh NalwayaPublish Date: 20-08-2024
रत्नमोती न्यूज डेक्स
चित्तौड़गढ़, 20 अगस्त। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान दो बैगों में 15 किलो 745 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा भर कर ले जाते पैदल ही जाते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कार्यवाही के तहत एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्री लाल के मार्गदर्शन एवं थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर पु.नि. के निर्देशन मे थाने के उप निरीक्षक गोकुल लाल डागी व जाप्ता सउनि अम्बालाल, कानि. जगदीश, हेमन्त, विजय सिह, जगदीश व राजेन्द्र सिह गस्त करते हुए जलिया चैक पोस्ट पर पहुंच नाकाबन्दी की । इसी दौरान एक जवान उम्र का व्यक्ति एक बैग पीठ पर लटकाये हुए व एक बैग हाथ ले लेकर आता हुआ नजर आया जो पुलिस को देख कर भागने लगा। जिसको घेरा देकर बड़ी मुश्किल से रोका जाकर तलाशी ली गई तो तो दोनो बेगो से 15 किलो 745 ग्गाम अवैध अफीम डोडा चुरा जप्त किया जाकर फलौदी जिले के शहीद मोहन नगर मोटाई थाना चाखु निवासी 23 वर्षीय विक्रम पुत्र बाबुराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया।