रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

यूरिया खाद के कट्टों के नीचे स्कीम में 165 प्लास्टिक के कट्टों में 33 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा सहित 02 आरोपीयों को पकडा, चौकी नयागॉव थाना जावद पुलिस को मिली सफलता

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 18-08-2024

रत्नमोती न्यूज डेक्स

नीमच - प्रदेश व्यापी नशाविरोधी अभियान के तहत अअपु जावद निलेश्वरी डाबर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावद निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नयागॉव रामपालसिंह राठौर की टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कुल 33 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व टाटा ट्रक क्र. आर.जे.-19-जीसी-2118 सहित 02 आरोपीयों को पकडने में सफलता प्राप्त की है। दिनांक 17.08.2024 की शाम अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु नीमच-निम्बाहेडा हाईवे फोरलेन तुलसी होटल के सामने कानका फन्टा पर मुखबिर सूचना पर अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा टाटा ट्रक क्र. आर.जे.-19-जीसी-2118 से नीमच से राजस्थान तरफ जाने वाला है को आते दिखा जिसको हमराह फोर्स की मदद से रोका व नीमच-निम्बाहेडा हाईवे फोरलेन तुलसी होटल के सामने ग्राम कानका मार्ग यातायात मार्ग अवरूद्ध होने व खराब मौसम तथा सुरक्षा की दृष्टि से संदेही टाटा ट्रक क्र. आर.जे.-19-जीसी-2118 की तलाशी पुलिस चैकी नयागॉव परिसर में चैक करते ट्रक की बॉडी के उपर व डाले के पीछे की तरफ यूरिया खाद के कट्टों के नीचे स्कीम में 165 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों में कुल 33 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए वाहन के चालक 1. ओमप्रकाश पिता सुखाराम विश्नोई निवासी ग्राम सउओ की ढाणी रामडावास कलॉ थाना डांगियावास तहसील पिपाडसिटी जिला जोधपुर (राजस्थान), 2. विक्रम पिता सवाईराम बिश्नोई निवासी ग्राम सउओ की ढाणी रामडावास कलॉ थाना डांगियावास तहसील पिपाडसिटी जिला जोधपुर (राजस्थान) के कब्जे से जप्त कर मौके से गिरफतार कर वाहन चालक व उसके साथी के विरूद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। ज्ञात हो कि पूर्व मे आरोपी विक्रम विश्नोई का भाई राजूराम विश्नोई पूर्व मे एनडीपीएस केस मे मंदसौर जेल मे बंद है। उक्त प्रकरण में अनुसंधान जारी है। सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम नयागॉव का सराहनीय योगदान रहा
Share On Social Media