मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा नीमच में सड़क दुर्घटना में तीन मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत।
News Published By Mr.Dinesh NalwayaPublish Date: 17-08-2024
रत्नमोती न्यूज डेक्स
नीमच -
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा आज नीमच में एक सड़क दुर्घटना में तीन मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है. इनमें से एक एक मृतक रतलाम इंदौर एवं नीमच जिले के निवासी है। नीमच जिले के ग्राम नेवड निवासी मृतक सांवरा पिता राम रतन भील के परिजनों को मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत 4 लाख की आर्थिक सहायता एवंसोलेशियम फंड के तहत₹50000 की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। रतलाम इंदौर एवं नीमच जिले के एक मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है. इस दुर्घटना में घायल पांच अन्य घायलों को मोटर दुर्घटना अधिनियम के तहत कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा 15 15हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। दो अन्य घायल शासकीय सेवकों का नियमानुसार निशुल्क उपचार करवाया जा रहा है।