नीमच सड़क हादसा तीन की मौत सात गंभीर घायल पढ़े खबर
News Published By Mr.Dinesh NalwayaPublish Date: 17-08-2024
रत्नमोती न्यूज डेक्स
नीमच / आज सुबह सवेरे सागराना के समीप एक भीषण सडक हादसा हो गया जिसमे तीन लोगो की मोके पर ही मौत हो गई जबकि 7 अन्य घायल बताये जा रहे है,
मिली जानकारी के अनुसार केंट थाना मोबाईल ओर एक पिकअप को पीछे से आरही आयशर ट्रक ने जोरदार टक्कर मर ड़ी जिसमे पिकअप सवार दो के साथ ही पुलिस गाड़ी में बैठे एक की मौत मोके पर ही हो गई जबकि दो पुलिसकर्मियों सहित 7 गंभीर रूप से घायल हो गए,बताया जा रहा है की गश्त के दौरान पिकअप को रोक के पूछताछ की ही जा रही थी की तभी पीछे से आये ट्रक ने दोनों गाड़ियों को टक्कर मार दी,
3 मृतको में पिकअप सवार अमजद ओर जुबेर के साथ ही पुलिस वाहन में बैठा सावरा भील के नाम सामने आये है, पुलिस अधिकारी भी घटना के बाद मोके पर पहुचे है ओर अपनी जाँच पड़ताल करने में जूटे हुए है
नीमच कलेक्टर पुलिस अधीक्षक एसडीएम जिला चिकित्सालय पहुंचे और घायलो हाल जाना