रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

भादवा माताजी में चल रहे सभी कार्यों को तेजी से पूर्ण करवाए- कलेक्टर श्री चंद्रा कलेक्टर ने भादवा माताजी के दर्शन किए। भादवा माता में चल रहे कार्यों की जानकारी ली।

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 13-08-2024

रत्नमोती न्यूज डेक्स

नीमच 13 अगस्त 2024 नवागत कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार की शाम को मालवा की वैष्णो देवी के नाम से सुप्रसिद्ध महामाया मां भादवा माता के मंदिर पहुंचकर मां भादवा माता के दर्शन किए और जिले की सुख समृद्धि और प्रगति की प्रार्थना भी मां भादवा माता से की ।कलेक्टर ने महामाया मां भादवा माताजी के मंदिर में आरती में भी भाग लिया और एसडीएम डॉ ममता खेड़े से भादवा माता में चल रहे निर्माण कार्यो की प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर ने श्रद्धालुऔ की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भादवा माताजी में चल रहे सभी निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करवाने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरु प्रसाद एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ एसडीम डॉ ममता खेड़े प्रबंधक श्री अजय एरन ,नायब तहसीलदार सुश्री कविता कडेला, एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। भादवा माता संस्थान के प्रबंधक श्री अजय एरन ने संस्थान की ओर से कलेक्टर का स्वागत किया और उन्हें महामाया मां भादवा माता जी की तस्वीर भेंट की।
Share On Social Media