कलेक्टर दिनेश जैन का हुवा तबादला, नीमच के नए कलेक्टर होंगे हिमांशु चंद्रा
News Published By Mr.Dinesh NalwayaPublish Date: 11-08-2024
रत्नमोती न्यूज डेक्स
नीमच। प्रदेश सरकार ने देर रात 47 आईएएस व आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण की सूची जारी की हैं। जिसमें नीमच जिले के कलेक्टर दिनेश जैन का भी तबादला किया गया है। नीमच जिले के वर्तमान कलेक्टर दिनेश जैन को अपर सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल स्थानांतरित किया गया है।वहीं भोपाल के अपर कलेक्टर हिमांशु चंद्र को नीमच कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।ज्ञात हो कि हिमांशु चंद्र वर्ष 2015 बैंच के आईएएस अधिकारी हैं। वे सीईओ जिला पंचायत व अपर कलेक्टर इंदौर,सीईओ जिला पंचायत छतरपुर,एसडीएम सौशर,छिंदवाड़ा,इटारसी, होशंगाबाद सहित अन्य महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं ओर नीमच जिले में पहली बार कलेक्टर का पद सम्भालेंगे।