बकरी चोर को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले...
News Published By Mr.Dinesh NalwayaPublish Date: 10-08-2024
रत्नमोती न्यूज डेक्स
नीमच जिले के बघाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम झंझारवाड़ा मैं दो चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए वहां से बकरी चुरा कर भाग रहे थे तब ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और जमकर धुलाई कर दी उसके बाद ग्रामीणों ने डायल हंड्रेड को बुलाकर दोनों चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया मिली जानकारी अनुसार सुरेश पिता रतनलाल झंझारवाड़ा के मकान में बकरी बंधी हुई थी ताला तोड़ के बकरी को चुरा कर ले जा रहे अरुण पिता शंभू लाल नायक निवासी कनावटी. वही दूसरा ओम पिता राधेश्याम निवासी ग्वालटोली दोनों को पकड़ कर डायल हंड्रेड द्वारा पुलिस थाने पहुंचा