पालसोड़ा में रहेगी अब तीसरी आंख की नजर, लगे सीसीटीवी कैमरे
News Published By Mr.Dinesh NalwayaPublish Date: 09-07-2024
रत्नमोती न्यूज डेक्स
पालसोड़ा: जनपद पंचायत नीमच के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पालसोड़ा के प्रमुख मार्गो, चौराहों सहित नुक्कड़ों पर रविवार को सीसीटीवी कैमरे लगाए गए, अब ग्राम पालसोड़ा पर तीसरी आंख की नजर रहेगी, ग्राम पालसोड़ा में विगत दिनों हो रही लगातार चोरियो सहित ग्राम पालसोड़ा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत ने चोराहो सहित मुख्य मार्गो पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए हे, जिसका कार्य लगभग रविवार को पूरा हो गया हे, वही शेष बाकी जगह सोमवार को लगाए जाएंगे, वही सीसीटीवी कैमरे लगने से गांव में किसी भी प्रकार की कोई घटना होती है तो कैमरे के माध्यम से उस घटना से जुड़े अराजक तत्वों को आसानी से पकड़ा जा सकेगा ! ग्राम पालसोड़ा में रविवार को चार स्थानों पर 08 से 10 कैमरे लगाए गए है, आने वाले समय में जरूरत के आधार ओर भी कैमरे लगाए जायेंगे
*इनका कहना*
सुरक्षा की दृष्टि से ग्राम पालसोड़ा के प्रमुख जगहों पर कैमरे लगाए गए, गांव की सुरक्षा ही पंचायत का प्रथम दायित्व है
*रामनारायण जाट*
*सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत पालसोड़ा