रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

पुलिस चौकी सरवानिया महाराज को मिली सफलता बोलेरो पिकअप में परिवहन करते अवैध मादक प्रदार्थ डोडाचुरा छिलका जप्त कर एक आरोपी गिरफ्तार...

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 05-07-2024

रत्नमोती न्यूज डेक्स

नीमच । पुलिस अधीक्षक' अंकित जायसवाल के कुशल निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ कि धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी सुश्री निलेश्वरी डाबर थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा के मार्गदर्शन एवं चौकी सरवानिया महाराज उनि असलम पठान के नेतृत्व में पुलिस चौकी सरवानिया महाराज की टीम द्वारा बोलेरो पिकअप कमाक एमपी 43 जी 4451 से परिवहन किया जा रहा 02 क्विंटल 05 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा छिलका जप्त कर 01 तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।पुलिस चौकी सरवानिया महाराज को दिनांक 4.7.2024 को अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के परिवहन के संबंध में मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सुचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए सरवानिया - मेलानखेडा रोड पंचमुखी बालाजी मंदिर आंकली तिराह पर नाकाबन्दी कर सफेद रंग की बोलेरो पिकअप एमपी 43 जी 4451 से अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा प्लास्टिक के काले रंग 08 कट्टे व सफेद रंग के 03 कट्टे कुल 11 कढ़टो में भरा वजनी 02 क्विंटल 05 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा छिलका आरोपी गोरीशंकर उर्फ रोशन पिला कचरूलाल कुशवाह उम्र 30 साल निवासी चपलाना थाना मनासा जिला नीमच के कब्जे वाली बोलेरो पिकअप से जप्त कर गिरफतार कर पुछताछ करते आरोपी द्वारा उक्त डोडाचुरा मनासा क्षेत्र से लाना बताया। आरोपियो के विरूद्ध अपराध पजीबद्ध किया गया। प्रकरण में आरोपी से डोडाचुरा के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है।मशरुका जब्त कर लिया 02 क्विंटल 05 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा छिलका एवं एक बोलेरो पिकअप एमपी 43 जी 4451 किमती 18 लाख रू उक्त कार्य चौकी प्रभारी सरवानिया महाराज एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही। सराहनीय कार्य
Share On Social Media