एक मूकबधिर बालक जो अपने परिवार से बिछड़ गया जिसको अपने परिवार से मिलाने के लिए एक पहल
News Published By Mr.Dinesh NalwayaPublish Date: 03-07-2024
रत्नमोती न्यूज डेक्स
नीमच - जिला कलेक्टर दिनेश कुमार जैन के मार्गदर्शन एवं सहयोग से एक मूकबधिर बालक जो की नीमच स्टेशन पर मिला था जो ( श्रवण बाधित ) बोल-सुन नही पता है, जिसको नीमच रेल्वे स्टेशन से जीआरपी पुलिस द्वारा बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार रेडक्रॉस किलकारी (आश्रय गृह) नीमच में रखा गया था जो बालक हमेशा रो रहा था एवं आश्रय गृह नीमच में सामान्य बालक को ही रखा जा सकता है जिसकी जानकरी बाल कल्याण समिति नीमच सुचना दी गई जिसके परिपेक्ष में उक्त बालक को बाल कल्याण समिति नीमच के आदेशानुसार उक्त बालक को घरोंदा आश्रम सागर रखा गया था परन्तु उक्त बालक हमेशा घर का इशारा कर रहा है खाना भी नहीं खा रहा है एवं हमेशा घर जाने का इशारा कर रहा है सात ही यह भी बोल रहा है की मुझे अकेला छोड़ दो में अकेला घर चला जाऊंगा बच्चा हर रोज अपने माँ-बाप के लिए बहुत रो रहा है,बहुत कोशिश की जा रही है बच्चे को उसके माँ बाप से मिलाने की लेकिन अब तक कोई सफलता नही मिली शायद बच्चा ट्रेन में बैठकर आया है।अब कहा से आया यह जानकारी नही मिल पा रही है | जिला प्रशासन नीमच के सहयोग जिला कलेक्टर नीमच दिनेश कुमार जैन के आदेशानुसार डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक प्रशासक भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी नीमच सुश्री किरण अंजना , पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल,बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शंकर डोडिया, जीआरपी थाना नीमच, घरोंदा आश्रम सागर मूक बधिर हेल्पलाइन, आनंद सर्विस सोसायटी से ज्ञानेंद्र पुरोहित,मोनिका पुरोहित,अतुल राठौर, लाइफलाइन सोसायटी की प्रीति यादव,वैष्णवी जी के सहयोग से उक्त बालक को नीमच लाया गया एवं उक्त बालक को रेलवे स्टेशन नीमच से बालक को हल्दी घटी पेसेंजर द्वारा बालक को पॉइंट टू पॉइंट टीम स्टेशन से स्टेशन पर बालक के इशारो से बालक को सभी जगह ले जाया जा रहा है बस यही उम्मीद है की बालक का घर मिल जाये जल्द से |