एनएसएसजी ग्रीन बेल्ट पर सांभर स्मृति में रोपे रूद्राक्ष के पौधे जरूरतमंद को बांटी बरसाती चप्पल व भोजन
News Published By Mr.Dinesh NalwayaPublish Date: 02-07-2024
रत्नमोती न्यूज डेक्स
नीमच, निप्र। नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप की सक्रिय सदस्य आशा सांभर व परिजनों द्वारा आज अपने प्रियजन स्वर्गीय सुरेश सांभर नाना सेठ की याद में उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर मंगलवार सुबह एनएसएसजी ग्रीन बेल्ट पर मंत्रोच्चार के साथ रुद्राक्ष के पौधे रोपे गए।
पौधरोपण पश्चात ग्रुप के सदस्य एवं परिजन शाबाउमावि क्रमांक 2 पहुंचे जहां काम की तलाश में खुले मैदान में निवास करने वाले आदिवासी भाइयों व महिलाओं को बरसात के मद्देनजर बरसाती रंग बिरंगी चप्पलों का वितरण भी किया गया।
इस दौरान ग्रीन बेल्ट पर ग्रुप एडमिन विवेक खण्डेलवाल द्वारा स्वर्गीय सुरेश सांभर नाना सेठ को श्रद्धांजलि देते हुवे उनकी पवित्र व पुण्य आत्मा को सदगति देने व प्रभु से श्री चरणों मे स्थान देने की प्रार्थना की। दो मिनट का मौन भी रखा गया।
भगवान शिव का प्रिय रुद्राक्ष का पौधा लगाते समय मारुति नन्दन बालाजी मंदिर के पुजारी राकेश शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चार किया गया।
शाबाउमावि में चप्पल वितरण की शुरुआत नीमच सिटी थाना प्रभारी उमेश यादव के हाथों आदिवासी महिला व पुरुष को सौंप कर की गई।
सांभर परिवार द्वारा सुरेश सांभर की याद में भागेश्वर महादेव के समीप गरीब बस्ती में जैन सोश्यल ग्रुप उड़ान के सदस्यों के साथ भोजन के पैकेट भी बांटे गये।
इस दौरान आशा सांभर, मीना मनावत, बरखा खण्डेलवाल, ज्योति गादिया, रश्मि सांभर, पिंकेश सांभर, डॉ दीपक सिंहल, वीरेन्द्र सोनी, बीड़ी वैष्णव, दिनेश मनावत, घनश्याम सेठिया, संजय श्रीवास्तव आदि सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विवेक खण्डेलवाल द्वारा किया गया।