यातायात पुलिस व आरटीओ द्वारा स्कूल बस चेकिंग
News Published By Mr.Dinesh NalwayaPublish Date: 01-07-2024
रत्नमोती न्यूज डेक्स
नीमच - यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग की टीम द्वारा यातायात थाना प्रभारी सुश्री उर्मिला चौहान, सूबेदार सोनुबडगुर्जर, सूबेदार धर्मेन्द्रसिंह गौर द्वारा नीमच शहर के स्कूलों में जाकर स्कूल बसों को चेक करना प्रारंभ किया गया । इसी तारतम्य मे ज्ञानोदय स्कूल पहुचकर स्कूल बसों की चेकिंग की गई ।
वर्तमान में सभी स्कूल चालू हो गए हैं बच्चों का स्कूल आना जाना बसो के माध्यम से होने लगा है ऐसे में स्कूल बसो के समस्त दस्तावेज पूर्ण होकर सुप्रीम कोर्ट की एडवाइजरी अनुसार बसों में कैमरा, फायर अलार्म, पैनिक बटन, फर्स्ट एड बॉक्स, इमरजेंसी गेट के साथ-साथ अन्य आवश्यक जो दिए हुए निर्देशानुसार है उनके अनुसार बसों को चेक किया गया । साथ ही छात्रों को लाने ले जाने हेतु स्कूल में जितनी बसें संचालित हो रही है उनकी लिस्ट भी यातायात पुलिस द्वारा स्कूल प्रशासन से प्राप्त की गई , बसो के समस्त दस्तावेज फिटनेस , परमिट, आदि चेक किए गए स्कूल के प्रिंसिपल प्रदीप पांडे से मिलकर उन्हें सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन सौपी गई जिसमे दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार बसों में पाई गई कमियो की पूर्ति कर गाइडलाईन का पालन करवाना सुनिश्चित करेगें ।
इसके साथ ही यात्री बसों के फिटनेस व दस्तावेज भी चेक किए गए उन्हें हिदायत दी गए कि वह निर्धारित सीमा में ही यात्रियों को बिठाएंगे वह समस्त दस्तावेज की पूर्ति कर यातायात के नियमों का पालन करेंगे ।