रोटरी डायमंड क्लब द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर संपन्न पढ़े खबर
News Published By Mr.Dinesh NalwayaPublish Date: 01-07-2024
रत्नमोती न्यूज डेक्स
नीमच । रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड के नवीन सत्र 2024-25 के प्रथम दिवस दिनांक 1 जुलाई को आयोजित रक्तदान शिविर जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में संपन्न हुआ । इस अवसर पर क्लब के कई सदस्यों ने रक्तदान करके रक्तदान शिविर में सहभागिता की, साथ ही शहर के गणमान्य नागरिकों एवं महिलाओं ने भी रक्तदान शिविर में रक्तदान किया । क्लब के अध्यक्ष रोटे. कमल मंगल, सचिव रोटे. संजय सोनी एवं कोषाध्यक्ष रोटे. आशीष गर्ग (गगन) ने बताया कि पीड़ित मानवता की सेवा में समाज सेवा में अग्रणी रहते हुए रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड द्वारा 35 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर में पूर्व अध्यक्ष हेमंत भंडारी, दीपक मुंदड़ा, आशीष गर्ग (बामनबर्डी) कमल आंजना, दीपक ऐरन, सौरभ शर्मा, नरेंद्र बैरागी, सुमित मित्तल, अजीत कोठीफोडा, धीरज गांधी, अतुल ऐरन, सुनील सोनी, गौरव पोरवाल, पवन खंडेलवाल, प्रमोद शर्मा, पंकज मुंदरा, संदीप दरक, गुणवंत जैन, गोपाल शर्मा, दिलीप जोशी, कृष्णा शर्मा, करणवीर सिंह, राजकुमार सैनी, पीयूष धनोतिया, विश्वास मंडवारिया, मनोज अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित थे ।