रोटरी डायमण्ड क्लब सत्र 2024-25 की नवीन कार्यकारिणी का गठन पढ़े खबर
News Published By Mr.Dinesh NalwayaPublish Date: 30-06-2024
रत्नमोती न्यूज डेक्स
नीमच । रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमण्ड के सत्र 2024-25 के लिये कार्यकारिणी के
अंतर्गत कोर कमेटी के हेमंत भण्डारी, दीपक मूंदड़ा, आशीष गर्ग (बामनबर्डी), कमल आंजना, राहुल खण्डेलवाल, दीपक ऐरन, गौरव पाराशर ने नवीन सत्र के लिये कमल मंगल को सर्वानुमति से अध्यक्ष चुना। नवनिर्वाचित अध्यक्ष कमल मंगल के द्वारा क्लब की नवीन कार्यकारिणी का विस्तार
किया जिसमें सचिव संजय सोनी, कोषाध्यक्ष-आशीष गर्ग (गगन), उपाध्यक्ष-सौरभ शर्मा, नरेन्द्र बैरागी, सहसचिव-अतुल ऐरन, सहकोषाध्यक्ष सुमित मित्तल, सभा सचेतक गोपाल शर्मा, सुनीलसोनी, एज्युकेशन चेयरमेन-संजय कोठारी, प्रमोद शर्मा, पल्स पोलियो चेयरमेन-हर्ष शर्मा, कृष्णा शर्मा, प्रवक्ता-धीरज गांधी, कार्यकारिणी सदस्य-अजीत कोठीफोड़ा, पवन खण्डेलवाल, गुणवंत जैन, गौरव पोरवाल, अंकित पगारिया, दिलीप जोशी, संदीप दरक, विश्वास मण्डवारिया, पीयुष धनोतिया, को चुना गया। उक्त जानकारी देते हुए क्लब के प्रवक्ता धीरज गांधी ने बताया कि नवीन सत्र का आगाज आज 1 जुलाई 2024, सोमवार को रक्तदान शिविर से किया जायेगा। जो स्थानीय जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जायेगा। रोटरी डायमण्ड
क्लब शहर के सभी रक्तदाताओं से अपील करता है कि शिविर में पधारकर रक्तदान अवश्य करें।