गौशाला पर तीसरी आंख की नजर, श्री कृष्ण केसरियानाथ उचेड गौशाला में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे..
News Published By Mr.Dinesh NalwayaPublish Date: 30-06-2024
रत्नमोती न्यूज डेक्स
नीमच। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा प्रदेश भर में गौरक्षा वर्ष मनाने का संकल्प लिया गया। इसी तारतम्य में सीएम द्वारा गौवंश तस्करी को लेकर प्रभावी कार्यवाही के आदेश जारी किए गए हैं। जिसे लेकर जिला पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल दिशा निर्देशन के अनुसार जिले के सभी थानों में गौशाला संचालकों के साथ एक बैठक रखी गई थी।जिसमें गौशालालों की सुरक्षा को लेकर कैमरे लगवाने,रात्रि में चौकीदार को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई थी। इस आदेश का पालन करते हुए रविवार को श्री कृष्ण केसरियानाथ गोसेवा जीवदया संस्थान गौशाला उचेड मे गौशाला परिसर में आठ सीसीटीवी कैमरे लगाए गये इस अवसर पर गौशाला समिति के सभी सदस्य व ग्रामीण जन उपस्थित थे।