रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

ग्राम लसूड़िया में 7 दिवसीय मेहंदी प्रशिक्षण शिविर का समापन -बड़ी संख्या में युवतियों और महिलाओं ने सीखा मेहंदी का हुनर

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 30-06-2024

रत्नमोती न्यूज डेक्स

नीमच। कौशल विकास के उद्देश्य से प्रेरणा समाजोत्थान समिति,नीमच म.प्र के तत्वावधान में रामपुरा के समीप ग्राम लसूड़िया इस्तमुरार में मेहंदी कला का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में बालिकाओं, युवतियों और महिलाओं ने मेहंदी कला की बारीकियां सीखी। शिविर के अंतिम दिवस 7 दिन के प्रशिक्षण में पारंगत हुई प्रतिभाओं के बीच मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रथम व द्वितीय विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। शिविर की प्रशिक्षिका साक्षी गन्धर्व को उनके प्रशिक्षण कार्य हेतु सम्मानित किया गया। गांव के समाजसेवी श्री नन्दकिशोर धनगर, सरपंच प्रतिनिधि श्री परशुराम धनगर, पंचायत सचिव रविन्द्र पाटीदार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती ज्योति धनगर के सहयोग से शिविर सफलता पूर्वक संचालित हुआ। समिति के सक्रिय सदस्य प्रो. आशीष सोनी ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। समिति की अध्यक्ष डॉ. प्रेरणा ठाकरे ने सभी प्रतिभागियों एवं ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया। समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य ग्राम्यजन उपस्थित रहे।
Share On Social Media