अवैध डोडाचुरा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार एक फरार कैंट थाने को मिली सफलता
News Published By Mr.Dinesh NalwayaPublish Date: 22-06-2024
रत्नमोती न्यूज डेक्स
नीमच । नीमच केट निरीक्षक सौरभ शर्मा के नेतृत्व में थाना नीमच केंट की टीम को 03 क्विंटल 40 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मय पिकअप वाहन के 01 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है घटना का दिनांक 22.06.2024 को मुखबिर सुचना प्राप्त हुई कि एक पिकअप वाहन क्र MP 44 ZC 4362 के चालक सुनील पिता बंशीलाल पंवार, निवासी चौथखेडा का अपने साथी राकेश के साथ मिलकर मालखेडा फंटा, भरभडिया फंटा, जावद फंटा होता हुआ अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा उक्त पिकअप में छिपाकर राजस्थान तरफ किसी तस्कर को देने जाने वाला है, जो उक्त पिकअप पर प्लास्टिक के खाली केरेट की कवरिंग की हुई है। अगर तुरंत नाकाबंदी की जावे तो सफलता मिल सकती है
जिस पर से भरभडिया फंटे पर मय फोर्स के नाकाबंदी की गई, जो कुछ समय बाद मंदसौर तरफ से एक पिकअप वाहन आती दिखी जिस पर MP 44 ZC 4362 की नंबर प्लेट लगी थी, जो उक्त पिकअप चालक ने पुलिस नाकाबंदी को देख अपने वाहन की गति धिमी की तभी पिकअप चालक के पास बैठा व्यक्ति पिकअप से उतरकर भागा जिसका पिछा करते नही मिला बाद उक्त पिकअप चालक को पकड उसका नाम पता पुछते अपना नाम सुनील उर्फ नीरज पिता बंशीलाल पंवार, जाति बावरी, उम्र 30 साल, निवासी ग्राम चौथखेडा थाना नीमचसिटी का होना व अपने पास वाली सीट से भागे अपने साथी का नाम राकेश निवासी जनकपुरा का होना बताया। जिस पर उक्त पिकअप वाहन की तलाशी लेते उसमे 17 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे मे कुल 03 क्विंटल 40 किलो गाम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरा मिला जिसे जप्त कर आरोपी सुनील को गिर० किया जाकर आरोपी सुनील व राकेश के विरूद्ध थाना नीमच केंट पर अप. क्र 286/2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर पुछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
1. सुनील उर्फ नीरज पिता बंशीलाल पंवार, जाति बावरी, उम्र 30 साल, निवासी ग्राम चौथखेडा, थाना नीमच सिटी।
फरार आरोपी राकेश निवासी - जनकपुरा, चौकी सरवानिया महाराज, थाना जावद।
जप्त मश्रुका 03 क्विंटल 40 किलोग्राम डोडाचूरा व एक पिकअप वाहन नंबर MP 44 ZC 4362 उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी नीमचकेंट निरी. सौरभ शर्मा व थाना नीमच केंट टीम का महत्वपुर्ण योगदान रहा।