रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

भाजपा मुखर्जी मण्डल का योग शिविर 21 को जिला योग समिति तथा एनएसएसजी ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में होगा आयोजन

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 19-06-2024

रत्नमोती न्यूज डेक्स

नीमच, निप्र। भारतीय जनता पार्टी श्यामा प्रसाद मुखर्जी मण्डल द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर एक दिवसीय योगा शिविर दशहरा मैदान पर लगाया जा रहा है। शिविर जिला एवं नगर योग समिति तथा नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा। श्यामा प्रसाद मुखर्जी मण्डल अध्यक्ष मोहन राणावत व महामंत्री रामगोपाल पाराशर ने बताया कि अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून, शुक्रवार ठीक सुबह 6 बजे से 7.30 बजे तक स्थानीय दशहरा मैदान पर योग एवं प्रणायाम करवाया जावेगा। शिविर में जिला योग समिति के अध्यक्ष योग गुरु गुणवंत गोयल एवं नगर योग समिति के अध्यक्ष सीए नकुल जैन अपनी सेवाएं देंगे। शिविर व्यवस्था को लेकर बुधवार को जिला एवं नगर योग समिति के गुणवंत गोयल, सीए नकुल जैन, एनएसएसजी एडमिन विवेक खण्डेलवाल, भाजपा मुखर्जी मण्डल अध्यक्ष मोहन राणावत, महामंत्री रामगोपाल पाराशर, उपाध्यक्ष अमन दीवान, मण्डल प्रवक्ता दीपक पुरोहित एवं पार्टी सदस्यों ने शिविर स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक सुझाव व मार्गदर्शन दिया। एनएससजी एडमिन विवेक खण्डेलवाल सोनू व मुख़र्जी मण्डल अध्यक्ष मोहन राणावत ने बताया कि बारिश होने की स्थिति में योगा कार्यक्रम स्थानीय टाउनहॉल परिसर में किया जावेगा। पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं ग्रुप सदस्यों व नगरवासियों को अधिक से अधिक संख्या में पधारने का आव्हान किया है।
Share On Social Media