नेवड गांव की रहने वाली भारती चौहान सुसाइड मामले में आरोपी को सिटी पुलिस ने किया गिरफ्तार !
News Published By Mr.Dinesh NalwayaPublish Date: 19-06-2024
रत्नमोती न्यूज डेक्स
नीमच सिटी थाना प्रभारी उमेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि भारती चौहान सुसाइड मामले में पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर आरोपी नईम खान पिता मुन्ना भाई निवासी पटेल प्लाजा के पीछे रहने वाले युवक को मृतिका के परिजनों की शिकायत के बाद आईपीसी की धारा 376 ,306 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं आज आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा आपको बता दे की आरोपी द्वारा महिला के साथ लगातार शादी के लिए झांसा दिया जा रहा था एवं महिला के साथ शारीरिक शोषण किया जा रहा था एवं आरोपी और महिला के बीच विवाद हुआ और महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया था आरोपी द्वारा महिला के साथ लगातार शारीरिक शोषण करने के बाद महिला गर्भवती हो गई थी और उसने एक पुत्री को भी जन्म दिया था महिला द्वारा आरोपी से कई बार कहा गया कि मुझसे विवाह कर लो लेकिन नईम काफी समय से महिला को झूठा आश्वासन दे रहा था एवं गुमराह कर रहा था