युवती की इलाज के दौरान मौत प्रेमी पर लगाए गंभीर आरोप पढ़े खबर
News Published By Mr.Dinesh NalwayaPublish Date: 18-06-2024
रत्नमोती न्यूज डेक्स
नीमच। सिटी थाना शेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम नेवड़ में सोमवार शाम को भारती नाम की युवती ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया था। जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी और परिजन उसे गंभीर हालत में नीमच जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। हालांकि, गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर किया गया। मगर परिजनों से नीमच के ही एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं मंगलवार को परिजनों की मौजूदगी में युवती के शव का सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपूर्द कर दिया गया है। मामले में मृतका की मां ने प्रेमी पर पैसे मांगने, शादी के नाम पर धोखा देने, शोषण करने के जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
बताया जा रहा है कि आरोपी नईम खान ने स्कूल में पढ़ाई के दौरान भारती के संपर्क में आया और उससे दोस्ती की बाद में शादी का झांसा देते हुए उसका शोषण किया। इस दौरान गर्भवती हुई और उसने एक बेटी को भी जन्म दिया। साथ ही जब परिजनों ने युवक से शादी की बात कही तो वह जल्द शादी करने का भरोसा युवती और परिजनों को देता रहा मगर शादी नहीं की। बताया जा रहा है कि युवक के शादी ने बाद ओर एक बेटी को जन्म देने के बाद युवती आर्थिक परेशानी को चलते रोजगार के लिए दिल्ली चली गई थी। वहां भी युवक पहुंच गया और झूठे दिलासे देने लगा। अभी युवती अपने घर ही नेवड रह रही थी। घटना वाले दिन प्रेमी युवक उससे मिलने आया था।
इनके बीच कुछ कहासुनी भी हुई थी। जिसके बाद भारती ने यह कदम उठाया। परिजनों की मांग है कि मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसी के चलते परिजन पोस्टमॉर्टम के बाद शव लेकर नीमच सिटी थाने पर भी पहुंचे थे। हालांकि पुलिस ने समझाईश देकर रवाना कर दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।