कलेक्टर दिनेश जैन ने सिंगोली क्षेत्र में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कार्यों का किया निरीक्षण
News Published By Mr.Dinesh NalwayaPublish Date: 15-06-2024
रत्नमोती न्यूज डेक्स
नीमच 15 जून 2024कलेक्टर दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरु प्रसाद ने शनिवार को नीमच जिले के विकासखंड जावद की सिंगोली तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवो का भ्रमणकर जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम पंचायतों द्वारा करवायें जा रहे तालाब गहरीकरण जीर्णोदार एवं पौधारोपण की पूर्व तैयारियो का मौके पर अवलोकन कर जायजा लिया।
कलेक्टर श्री जैनएवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरु प्रसाद ने सिंगोली क्षेत्र के ग्राम उमर में पंचायत द्वारा करवाए जा रहे तालाब गहरीकरण एवं पौधारोपण की तैयारियो का निरीक्षण किया ।उन्होंने झांतला में तालाब गहरीकरण कार्य,नाला सफाई कार्य ग्राम परलई,मे सरोवर निर्माण, ग्राम कछाला में खेत तालाब गहरीकरण,ग्राम नया पुराना में जल संसाधन विभाग के तालाब के गहरीकरण कार्य एवं सिंगोली में नगर पंचायत द्वारा नदी नालों की साफ सफाई के कार्य का मौके पर अवलोकन कर जायाजा लिया।कलेक्टर ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतो एवं नगरीय निकाय अपने-अपने क्षेत्र में पौधारोपण करने की सभी तैयारियां अभी से पूरी कर ले और जैसे ही बारिश हो पौधारोपण का कार्य करवाए।उन्होंने कहा कि पौधारोपण कार्य में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए। इस दौरानजावद जनपद सीईओश्री आकाश धारवे तहसीलदार श्री मकवानाएवं विभिन्न विभागों के मैदानीअधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।