नदी - नाला क्षेत्र के 15 मीटर की परिधि में नगरपालिका जन सहयोग से वृक्षारोपण भी करे। ---------- श्री पाटीदार
News Published By Mr.Dinesh NalwayaPublish Date: 11-06-2024
रत्नमोती न्यूज डेक्स
नीमच। नगर पालिका क्षेत्र में अनेक नदी एवं नाले हैं लेकिन नदी और नालों पर गंदगी और अतिक्रमण से उसका अस्तित्व ही समाप्त होने के कगार पर है, ऐसे में नगरपालिका को नदी- नालों के 15 मीटर की परिधि मे जनता के सहयोग से साफ - सफाई के साथ वृक्षारोपण भी करना चाहिए उक्त आशय की मांग करते हुए पूर्व पार्षद महेश पाटीदार ,एडवोकेट ने नगरपालिका को एक आवेदन पत्र दिया है।
पूर्व पार्षद महेश पाटीदार, एडवोकेट ने नगर पालिका नीमच को आवेदन दिया कि नीमच का बहुत ही बेहतर तरीके से संरक्षण और निर्माण हुआ है नीमच के भीतर ही शिव घाट,किलेश्वर घाट,महादेव घाट ,शंभू व्यायाम शाला घाट, लक्कड़ कुंड, महादेव घाट, धोबी घाट, लालाहरदेव घाट ,शमशान घाट , नीमच सिटी, चौकन्ना बालाजी पुलिया के पास, गुप्ता हॉस्पिटल के आसपास नाले एवं नदी क्षेत्र स्थित है। जिस क्षेत्र में नगर पालिका के द्वारा जनता और जनप्रतिनिधि के सहयोग से साफ - सफाई का अभियान चलाया हुआ है। जो सराहनीय है।
श्री पाटीदार ने बताया कि मध्य प्रदेश भूमि विकास नियम के अनुसार नदी के मामले में 15 मीटर के क्षेत्र में तथा जल निकास एवं जल स्रोत के उच्चतम स्रोत से 9 मीटर की भीतर भी कोई निर्माण नहीं होता है ऐसे में नदी - नाले और घाट क्षेत्र मे भविष्य मे गंदगी और अतिक्रमण न हो इसलिए उपरोक्त क्षेत्र में जनता के सहयोग से वृक्षारोपण किया जाना चाहिए ।
श्री पाटीदार ने बताया कि नदी और नालों के आसपास के क्षेत्र में वृक्षारोपण होने से जहां एक और शहर की जनता को बेहतर पर्यावरण और हरीत क्षेत्र मिलेगा वहीं दूसरी ओर नालों और नदियों का अस्तित्व बचा रहेगा तथा तथा मुख्यमंत्री महोदय के निर्देश पर चलाया जा रहा अभियान और अधिक सार्थक सिद्ध होगा।