पुलिस चौकी सरवानिया महाराज को मिली सफलता क्रेटा कार में परिवहन करते अवैध मादक प्रदार्थ डोडाचुरा जप्त कर एक आरोपी गिरफ्तार..
News Published By Mr.Dinesh NalwayaPublish Date: 07-06-2024
रत्नमोती न्यूज डेक्स
नीमच - चौकी सरवानिया महाराज उनि असलम पठान के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा क्रेटा कार आरजे 45 सीई 0896 से परिवहन किया जा रहा 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त कर 01 तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।पुलिस चौकी सरवानिया महाराज को दिनांक 06.06.2024 को अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के परिवहन के संबंध में मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सुचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए कलेपुर फंटा धामनिया रोड पर नाकाबन्दी कर सफेद रंग की क्रेटा कार आरजे 45 सीई 0896 में परिवहन किया जा रहा काले रंग प्लास्टिक के 05 कटटो में भरा कुल 60 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा का आरोपी कैलाश पिता रामलाल गाडरी उम्र 22 साल निवासी सादडी थाना रेलमगरा जिला राजसमद के कब्जे वाली क्रेटा कार से जप्त कर आरोपी को गिरफतार किया आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में आरोपी से डोडाचुरा के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है।
जप्त मश्रुका 60 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा एवं एक सफेद रंग की क्रेटा कार आरजे 45 सीई 0896 किमती 15 लाख रू
सराहनीय कार्य उक्त कार्य चौकी प्रभारी सरवानिया महाराज एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।