मजदूरी कर घर लौट रहा युवक, बीच रास्ते में नहाने का हुआ मन, तो बांध लगाई छलांग, फिर हो गई अकाल मौत, अब परिवार में मातम
News Published By Mr.Dinesh NalwayaPublish Date: 31-05-2024
रत्नमोती न्यूज डेक्स
मनासा। थाना क्षेत्र के मोखमपुरा गांव के पास बांध पर नहाने गए एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई।जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और शव को पीएम के लिए मनासा शासकीय अस्पताल पहुंचाया। घटना गुरूवार देर शाम की बताई जा रही है। मिली जानकारी अनुसार, गुरुवार को चपलाना निवासी अरविंद पिता शंकरलाल राठौर (40) अपने साथियों के साथ कुआं खुदाई करने गया था। फिर देर शाम काम निपटाकर घर जाते समय बीच रास्ते में पड़ने वाले बांध पर नहाने चले गए। बांध के गहरे पानी में तैरते समय अचानक अरविंद पानी में डूब गया। मौके पर मौजूद अन्य साथियों ने गहरे पानी में उसे ढूंढने के काफी प्रयास किए, लेकिन अरविंद का कहीं पता नही चला।