रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

अलविदा मेरी जान ....लिखकर ज्योति ने लगाई फांसी 8 पेज के समिति नोट ने प्रेमी को बताया जिम्मेदार का आखिर तुमने मुझे मार ही डाला

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 31-05-2024

रत्नमोती न्यूज डेक्स

मंदसौर÷ पिपलिया मंडी मैं एक युवती ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया मरने से पहले उसने आठ पेज का समिति नोट लिखा जिसमें प्रेमी से मिले धोखे का दर्द बयां किया उसने सोशल मीडिया पर 4 पोस्ट किया 3 लेटर और एक में प्रेमी के साथ फोटो अपलोड किया सोसाइटी नोट में लिखा अलविदा बकवास.. दुनिया और बकवास लोग अलविदा मेरी जान यह जान तुम पर कुर्बान कहा था ना तुम्हारे बिना नहीं जी पाऊंगी आखिर तुमने मुझे मार ही डाला.. *घटना पिपलिया मंडी* में बुधवार शाम की है युवती की मौत के बाद परिजन भड़क गए उन्होंने गुरुवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ता के साथ हाईवे पर शव रखकर चक्का जाम किया उन्होंने आत्महत्या के लिए प्रेमियों को जिम्मेदार बताया तथा आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की तथा आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की 1 घंटे की समझाएं इसके बाद युवती के परिजन माने *सोशल मीडिया पर एक पोस्ट पिता के नाम* युवती नर्सिंग का कोर्स कर चुकी थी अभी वह फिजियोथैरेपिस्ट का कोर्स कर रही थी उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट में 2 पेज का पत्र पिता के नाम लिखते हुए माफ कर देना पापा यही दूसरी में जितेंद्र नागदा से प्यार में धोखा देने का आरोप लगाया तीसरी पोस्ट में युवती के साथ 10 फोटो अपलोड किया *परिजन बोले लड़के ने किसी और से शादी कर ली* युवती के परिजन ने बताया कि दोनों काफी समय से लिव इन में रह रहे थे लड़के ने 5 महीने पहले किसी और से शादी कर ली थी शादी के बाद दोनों अलग हो गए थे कुछ समय बाद जितेंद्र फिर लड़की से मिला उसने कहा था कि परिवार के लिए उसने शादी कर ली है उसे तलाक देकर तुमसे शादी करूंगा सोमवार को दोनों दोपहर 3:00 बजे से रात 8:00 बजे तक साथ रहे रात में जितेंद्र का छोटा भाई आया और गालियां देने लगा उसने कहा तुम्हारी लड़की मेरे भाई को फंसा रही है *लड़के के पिता पर कई बार धमकाने का आरोप* लड़की ने कहा अपने पिता और भाई को बुला लो पता चल जाएगा कौन झूठ बोल रहा है हम 1 घंटे तक इंतजार करते रहे लेकिन कोई नहीं आया यह बहाने बनाने लगे की बीपी लो हो गया है इस पर मैं लड़की को लेकर अपने दोस्तों के साथ उसके घर पर गया जहां पर पूरा परिवार बैठा था लड़की ने कहा तुमने मुझसे शादी करने का वादा किया है अब अपने पिता के सामने यही बात कहो जितेंद्र अभद्रता करते हुए शादी से मना कर दिया उसने लड़की से काफी पैसे भी लिए थे लड़के के पिता पहले भी दो बार घर पर आकर धमका चुके हैं हमारे आने के बाद भी उन्होंने धमकाया *पुलिस ने कहा आरोपी लड़के के खिलाफ केस दर्ज* पिपलिया मंडी चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्र ने कहा कि जितेंद्र नागदा मंदसौर में लॉ प्रैक्टिस करता है चार-पांच महीने पहले उसकी शादी हो चुकी है दोनों के बीच अफेयर था लड़की के सुसाइड नोट के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है जांच में अगर उनके पिता भी दोषी पाए जाते हैं तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी ।
Share On Social Media