भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक सवार दंपती को मारी जोरदार टक्कर, नीमच जिले की निवासी महिला की दर्दनाक मौत
News Published By Mr.Dinesh NalwayaPublish Date: 23-05-2024
रत्नमोती न्यूज डेक्स
मन्दसौर। मेडिकल कॉलेज के सामने अभी एक दर्दनाक हादसा हुआ यहां बाइक सवार क्रमांक एमपी 44 एम ई0845पर सवार महिला पुरुष को ट्रक क्रमांक पीवी 11डीडी7291ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी इस घटना में बाइक पर सवार महिला ममता सुथार 45निवासी ग्राम खड़ी थाना कुकडेश्वर की मोके पर ही दर्दनाक मौत हो गई बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार महिला पुरुष दोनों दंपति थे जिसमें से महिला कि मोके पर ही मोत हो गई वहीं रहागिरो से मिली जानकारी के अनुसार सुचना देने के बाद करीब 45मिनट तक यहां तो ना पुलिस पहुंची ओर ना ही एम्बुलेंस।