रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

मनासा पुलिस को मिली सफलता, दिनदहाडे लुट करने वाले आरोपीयों को किया गिरफतार

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 21-05-2024

रत्नमोती न्यूज डेक्स

मनासा। पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल द्वारा समस्त थाना प्रभारीयों को अपराधों में फरार आरोपीयों कि गिरफ्तारी व अपराध निराकरण करने हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच एनएस सिसोदिया व एसडीओपी मनासा विमलेश उईके के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक शिवकुमार यादव के नेतृत्व में मनासा पुलिस द्वारा डेढ माह पुर्व शेषपुर पर्यावरण पार्क में हुई लुट के घटना में फरार दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 28 मार्च 2024 को अज्ञात 04 आरोपीयों द्वारा शेषपुर पर्यावरण पार्क में फरियादीया के कान की बाली छीन कर लुट की घटना कारित कि गयी थी। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा टेक्नीकल साक्ष्यों व व्यावसायिक दक्षता का प्रयोग कर घटना का खुलासा किया गया था तथा पुर्व में एक आरोपी अंकित पिता भगतराम बांछडा उम्र 20 साल निवासी बर्डीया को गिरफ्तार किया गया था। प्रकरण में अन्य तीन सहयोगी आरोपी सुरेन्द्र पिता शांतीलाल बांछडा, अक्षय पिता मुकेश बांछडा, अभिषेक पिता ओकेश उर्फ मुकेश बांछडा निवासी बर्डीया के घटना दिनांक से ही फरार चल रहे थे। मनासा पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर आरोपीगण सुरेन्द्र पिता शांतीलाल बांछडा उम्र 42 साल निवासी बर्डीया बांछडा डेरा व अक्षय पिता मुकेश बांछडा उम्र 23 साल निवासी बर्डीया बांछडा डेरा को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण गयी कान की एक बाली किमती 10000 रू जप्त की जाकर आरोपीयों को न्यायालय पेश किया गया हैं।
Share On Social Media