रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

युवक गोविंद की मिली कुएं में लाश , आक्रोशित परिजनों का पुलिस पर लापरवाही का आरोप

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 19-05-2024

रत्नमोती न्यूज डेक्स

मंदसौर- शनिवार शाम शामगढ़ पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम बरडिया पूना से हरिपुरा के बीच एक युवक गोविंद पिता सत्यनारायण उम्र 18 वर्ष की लाश कुवे में तैरती हुई मिली , पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर लाश निकलवा कर शामगढ़ मोर्चरी में रखवाया , रविवार सुबह आक्रोशित परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम करने से मनाकर दिया परिजनों द्वारा कहा जा रहा है कि चंदवासा पुलिस को युवक के गुमशुदा की रिपोर्ट 13 तारीख को दर्ज करने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई , इस बाबत परिजनों द्वारा शामगढ़ पुलिस थाने पर पहुंचे एएसपी गरोठ हेमलता कुरील को समाज जनों द्वारा चंदवासा पुलिस द्वारा लापरवाही के आरोप का ज्ञापन भी दिया गया , ज्ञापन में कहा गया है कि 17 तारीख को मोटरसाइकिल मिलने के बाद भी पुलिस द्वारा परिवार को जानकारी नहीं दी गई , एएसपी हेमलता कुरील द्वारा परिजनों को पोस्टमार्टम के लिए समझाइए दी जा रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक 12 तारीख को ग्राम हतुनिया से मांगलिक कार्यक्रम के लिए निकला था उसके बाद से गायब था , परिजनों द्वारा लापरवाही के आप पर पुलिस सूत्रों की माने तो उनका कहना है कि चुकी 13 तारीख को मतदान था , इसलिए 13 तारीख के आसपास पुलिस की अत्यधिक व्यस्त थी
Share On Social Media