NEWS: ग्राम पालसोड़ा में महाशिवरात्रि पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा, महाअभिषेक के साथ होगी महाप्रसादी
News Published By Mr.Dinesh NalwayaPublish Date: 06-03-2024
रत्नमोती न्यूज डेक्स
पालसोड़ा: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ग्राम पालसोड़ा में निकलेगी भव्य शोभायात्रा, प्रतिवर्ष की भाती इस वर्ष भी बाबा महाकाल मित्र मंडल के तत्वाधान व जनसहयोग से महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भव्य ऐतिहासिक शोभायात्रा का आयोजन 08 मार्च 2024 की किया जा रहा है, जहा दिन भर पर्व की धूम रहेगी, सर्वप्रथम प्राचीन स्थान रेतम तट पर स्थित जागेश्वर महादेव मंदिर पर अभिषेक सम्पन्न होगा तो वही पालसोड़ा में स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पर भी अभिषेक होगा, जिसके पश्चात शाम 06 बजे जागेश्वर मंदिर पर आरती के साथ पालसोड़ा में स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर से भव्य शोभायात्रा प्रारंभ होगी, जिसमे बैंड बाजे ढोल, बाबा महाकाल की झाकी, के साथ प्रारंभ होगी जो की मुख्य बाजार होते हुए नई आबादी, बड़ा मोहल्ला, नीम चोक, पटेल मोहल्ला, होते हुए पुनः नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचेगी, जहा भव्य महाआरती, महाप्रसादी का आयोजन होगा, भव्य शोभायात्रा बाबा महाकाल मित्र मंडल के तत्वाधान व सभी के जनसहयोग से यह तृतीय आयोजन है, वही मित्र ने सभी क्षेत्रवासियो, भक्तजनों, ग्रामवासियों से अपील की है की आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पधारे व आयोजन को सफल बनावे