भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन हेतु लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रतलाम में
News Published By Mr.Dinesh NalwayaPublish Date: 04-11-2023

रत्नमोती न्यूज डेक्स
उज्जैन:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 नवंबर को रतलाम आ रहे हैं। वे यहां पर रतलाम उज्जैन व मंदसौर जिले के विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में रैली को संबोधित करेंगे उज्जैन संसदीय क्षेत्र के चार विधानसभा क्षेत्र जिनमे बड़नगर, नागदा खाचरोद , महिदपुर व आलोट शामिल है से इस रैली में कार्यकर्ता वह आम जनता बड़ी संख्या में शामिल होंगे। इन सभी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी भी रैली में शामिल होकर अपने पक्ष में मत करने की अपील करेंगे पत्रकारवार्ता के मुख्यरूप से प्रदेश सहमीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना , प्रदेश प्रवक्ता डा सनवर पटेल दिनेश जाटवा , अपूर्व देवड़ा भी मौजूद रहे।