एसपी हितेश चौधरी को शिकायत पर चुनाव आयोग ने चुनाव सेल से हटाया
News Published By Mr.Dinesh NalwayaPublish Date: 13-10-2023

रत्नमोती न्यूज डेक्स
भोपाल - पुलिस मुख्यालय द्वारा गठित मप्र विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव सेल से एसपी रेल हितेश चौधरी को चुनाव आयोग ने हटा दिया है। आयोग ने यह कार्रवाई भाजपा लीगल सेल के प्रदेश सह संयोजक अशोक विश्वकर्मा की शिकायत पर की है। अशोक ने आयोग से शिकायत की थी कि एसपी रेल हितेश चौधरी, कांग्रेस नेता व विधायक कुणाल चौधरी के भाई हैं।