अनियंत्रित होकर टेंपो पलटने से मौके पर एक की मौत, दो गंभीर घायल
News Published By Mr.Dinesh NalwayaPublish Date: 30-11--0001

नीमचl रामपुरा कस्बे से 5 किमी दूर रामपुरा गांव के पास बक्या खेड़ा पेट्रोल पंप के पास बक्या खेड़ा पेट्रोल पंप के पास टेंपो पलटने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. अस्पताल में लाई गई जानकारी के अनुसार तीन युवक एक चक्की में मुल्तानी मिट्टी पिसवाने के लिए नीमच से रामपुरा आ रहे थे कि रामपुरा के समीप ग्राम वाक्या खेड़ा में पेट्रोल पंप के पास संतुलन बिगड़ने से टेंपो पलट गया। युवक सुनील बाबू गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि राजू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घायलों को रामपुरा अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बाबू को नीमच रेफर कर दिया गया, जबकि सुनील का इलाज रामपुरा अस्पताल में चल रहा है। लेकिन पुलिस ने पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच में लिया है।