हाथीपुरा सरपंच पप्पू धाकड़ का पद छिना, डोडाचूरा तस्करी के दौरान नारकोटिक्स ब्यूरो पर की थी फायरिंग
News Published By Mr.Dinesh NalwayaPublish Date: 30-11--0001

नीमच के कुख्यात तस्कर पप्पू धाकड़ पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उसे सरपंच पद से हटा दिया है। पप्पू धाकड़ के घर पर डोडाचूरा और अवैध हथियार मिले थे, जिसके चलते जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद ने पप्पू धाकड़ को धारा 40 के तहत पद से पृथक किया है। पप्पू धाकड़ ने पंचायत की जमीन पर कब्जा कर रखा था। जब प्रशासन को इसकी जानकारी मिली तो अतिक्रमण हटाया गया। इस मामले में पटवारी राहुल पंचारिया पर भी कार्रवाई की गई। पटवारी की 2 वेतन वृद्धि पर रोक लगाई गई।