भांजियों को छोड़ने गए मामा के साथ मारपीट मौत
News Published By Mr.Dinesh NalwayaPublish Date: 30-11--0001

नीमच भांजियों को छोड़ने गए मामा पर ससुराल वालों ने हमला कर दिया। मामा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उदयपुर रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित स्वजनों ने शव रख थाने का घेराव किया।
सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम जावी में छह जुलाई को मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र ग्राम सुठोद के निवासी प्रभुलाल रामचंध गायरी और आशाराम अपनी भांजी चंचल व भूमिका को उनके पिता के घर ग्राम जावी ले गए थे, जहां प्रभुलाल की बहन मैना के पति ओमप्रकाश धनगर व उसके स्वजन ने अचानक ही बुजुर्ग प्रभुलाल के साथ मारपीट कर दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल लाया गया। प्रभुलाल की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे उदयपुर रेफर किया गया। जहां शनिवार रात प्रभुलाल की मौत हो गई। इसके बाद स्वजन शव लेकर रविवार सुबह सिटी थाने पहुंचे और हंगामा करते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया।
मृतक प्रभुलाल के स्वजन ने बताया कि जावी के रहने वाले ओमप्रकाश धनगर व उसके स्वजन मैना व उसकी दो लड़कियों को लड़के की चाह में प्रताड़ित करते हैं। ओमप्रकाश दूसरी शादी करना चाहता है, जिसको लेकर एक साल से मैना की दोनों बालिकाएं चंचल और भूमिका मामा प्रभुलाल के पास रह रही थी। छह जुलाई को मैना के पति व ससुराल वालों ने दोनों बालिकाओं को यह कहकर बुलाया था कि उनकी पढ़ाई बिगड़ रही है, इसलिए उन्हें यहां छोड़ दीजिए। जब दोनों बालिकाओं को छोड़ने गए तो मैना के ससुराल वालों ने मैना को कमरे में बंद कर दिया और उनके भाई प्रभुलाल के साथ जमकर मारपीट की। पुलिस ने कु छ लोगों को हिरासत में भी लिया है।