नीमच में ग्वालटोली नाले पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कल से प्रारम्भ मार्ग रहेगा परिवर्तित
News Published By Mr.Dinesh NalwayaPublish Date: 30-11--0001

नीमच । 4मई 2022, नीमच जिले के रतलाम-नसीराबाद मार्ग के कि.मी.136/10 नीमच के ग्वालटोली नाले पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कार्य 5 मई 2022 से किया प्रारंभ किया जा रहा है। वर्तमान में इस स्थल पर बने पुल को तोडकर उसी स्थान पर नवीन पुल का निर्माण किया जावेगा। इस कारण इस मार्ग पर 5 मई से यातायात को बंद कर, नीमच-मनासा मार्ग से पीडब्ल्यूडी आफिस के पास स्पेंडा पेट्रोल पंप होते हुए, ट्राफिक को परिवर्तित किया जा रहा है। सेतु निर्माण उप संभाग मंदसौर के अनुविभागीय अधिकारी श्री आर.के.गुप्ता ने ट्राफिक परिवर्तन एवं पुल निर्माण के कार्य में सहयोग प्रदान करने का आगृह नागरिकों से किया है।