रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

नीमच सिटी पुलिस की बड़ी कार्रवाई आईपीएल क्रिकेट पर आॅनलाईन सट्टा लगाते 08 आरोपी गिरफ्तार, 21 नामजद पढे खबर

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 11-04-2024

रत्नमोती न्यूज डेक्स

नीमच - पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच सिटी उमेश यादव नेतृत्व में संयुक्त रूप से गठित विशेष टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर दिनांक 09.04.24 की रात्रि टीआईटी कालोनी, स्कीम न. 36-बी जाजु नगर एवं आईडीबीआई बैंक के पिछे रिसाला मस्जिद के पास स्थित मकानों पर दबिश देकर क्रिकेट बुकी हितेश गनवानी उर्फ हित्तु पिता राजकुमार गनवानी, राबर्ट उर्फ बाबा पिता एडगर मसीह एवं अशपाक उर्फ गुडडु पिता मुरादखान के मकान पर दबिष देकर सनराईज हैदराबाद एवं किग्ंस ईलेवन पंजाब पर क्रिकेट का सट्टा लगाते गिरफ्तार किया जाकर 02 लेपटाॅप, 01 कम्प्यूटर, 01 एलईडी टीवी, 13 मोबाईल, 1,50,940/- (एक लाख पचास हजार नौ सौ चालीस) रूपयें नगदी सहित लगभग 02 करोड़ 75 लाख का क्रिकेट हिसाब जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त प्रकरणों में 03 मुख्य आरोपियों सहित 05 अन्य आरोपियों कुल 08 को गिरफ्तार किया जाकर 21 अन्य आरोपी नामजद किये गये है। *1. दिनांक 09.04.24 की रात्रि मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि टीआईटी कालोनी स्थित मकान क्रिकेट बुकी हितेश गनवानी उर्फ हित्तु पिता राजकुमार गनवानी अपने घर में बैठकर लेपटाॅप एवं मोबाईल पर आईपीएल क्रिकेट सट्टा कर रहा है। मूखबीर सूचना पर से निरीक्षक उमेश यादव के नेतृत्व में बनाई गई संयुक्त विशेष टीम द्वारा टीआईटी कालोनी स्थित हितेश गनवानी उर्फ हित्तु पिता राजकुमार गनवानी के मकान पर दबिश देते आईपीएल के सनराईज हैदराबाद एवं किग्ंस ईलेवन पंजाब के मैच पर क्रिकेट का सट्टा लगाते गिरफ्तार किया जाकर क्रिकेट सट्टे से संबंधित ईलेक्ट्रानिक उपकरण 01 लेपटाॅप, 01 एलईडी टीवी, 08 मोबाईल, 1870/- रूपयें नगदी एवं अन्य सट्टा उपकरण जप्त किये गये। हितेश गनवानी उर्फ हित्तु से पूछताछ के दौरान उसके द्वारा मोनी ठाकुर के माध्यम से लाईन/आईडी लेकर एवं स्थानीय क्रिकेट मुख्य बुकी रवि अहिर के माध्यम से आॅनलाईन क्रिकेट सट्टा करना बताया गया। उक्त प्रकरण में 02 अन्य आरोपियों विनय चैरसिया पिता रमेशचन्द्र चैरसियाॅ निवासी लक्ष्मीबाई मार्ग नीमच एवं आकाश शर्मा पिता आलोक शर्मा निवासी पुरानी नगर पालिका नीमच को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण में 07 अन्य आरोपियों को नामजद किया गया है। 2. दिनांक 09.04.24 की रात्रि मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि स्कीम न. 36-बी जाजु नगर स्थित मकान पर राबर्ट उर्फ बाबा पिता एडगर मसीह अपने घर में बैठकर मोबाईल पर आईपीएल क्रिकेट सट्टा कर रहा है। मूखबीर सूचना पर से उपरोक्त संयुक्त विशेष टीम द्वारा स्कीम न. 36-बी जाजु नगर स्थित मकान पर दबिष देते राबर्ट उर्फ बाबा पिता एडगर मसीह को सनराईज हैदराबाद एवं किग्ंस ईलेवन पंजाब पर मोबाईल के माध्यम से क्रिकेट का सट्टा लगाते गिरफ्तार किया जाकर क्रिकेट सट्टे से संबंधित 04 मोबाईल, 1370/- रूपयें नगदी, सट्टा पर्ची एवं अन्य सट्टा उपकरण जप्त किये गयें। राबर्ट उर्फ बाबा से पूछताछ के दौरान उसके द्वारा आईडीबीआई बैंक के पिछे रिसाला मस्जिद के पास निवासरत क्रिकेट बुकी अशपाक उर्फ गुडडु के लिये क्रिकेट सट्टा करना बताया जाने पर टीम द्वारा अशपाक उर्फ गुडडु के मकान पर दबिश देते अशपाक उर्फ गुडडु को गिरफ्तार किया जाकर क्रिकेट सट्टे से संबंधित ईलेक्ट्रानिक उपकरण 01 लेपटाॅप, 01 कम्प्यूटर, 01 मोबाईल, 1,47,700/-रूपयें नगदी एवं अन्य सट्टा उपकरण जप्त किये गयंे। उक्त प्रकरण में 03 अन्य आरोपियों शीतल पिता सलील सनतावत निवासी बंगला न. 44 वार्ड न. 32 नीमच, सुनिल पिता नेमीचंद जैन निवासी बंगला न. 46 वार्ड न. 32 नीमच एवं शमशेर पिता मजीद खाॅ निवासी मस्जिद के पिछे कनावटी नीमच को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण में 14 अन्य आरोपियों को नामजद किया गया है। उक्त दोनो प्रकरणों में पुलिस थाना नीमच केंट पर अपराध क्रमांक 159/24 धारा 3/4, 4-क पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट एवं अपराध क्रमांक 160/24 धारा 3/4, 4-क पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट के तहत पंजीबद्व कर प्रकरण में विवेचना जारी है। *गिरफ्तार आरोपी -* 1. हितेश उर्फ हित्तु पिता राजकुमार गनवानी उम्र 32 वर्ष निवासी टीआईटी कालोनी नीमच 2. राबर्ट मसीह उर्फ बाबा पिता एडगर मसीह उम्र 40 वर्ष निवासी स्कीम न. 36 नीमच 3. अशपाक उर्फ गुडडु पिता मुरादखान निवासी आईडीबीआई बैंक के पिछे रिसाला मस्जिद के पास नीमच 4. विनय चैरसिया पिता रमेशचन्द्र चैरसियाॅ निवासी लक्ष्मीबाई मार्ग नीमच 5. आकाश शर्मा पिता आलोक शर्मा निवासी पुरानी नगर पालिका नीमच 6. शीतल पिता सलील सनतावत निवासी बंगला न. 44 वार्ड न. 32 नीमच 7. सुनिल पिता नेमीचंद जैन निवासी बंगला न. 46 वार्ड न. 32 नीमच 8. शमशेर पिता मजीद खाॅ निवासी मस्जिद के पिछे कनावटी नीमच *जप्त मश्रुका* - 01 लेपटाॅप (डेल कंपनी), 01 लेपटाॅप (एचपी कंपनी), 01 कम्प्यूटर, 01 एलईडी टीवी, 10 की-पेड़ मोबाईल, 03 एन्ड्राईड मोबाईल, सेट टाॅप बाक्स मय रिमोट, केलक्यूलेटर आदि सट्टा उपकरण, 1,50,940/- (एक लाख पचास हजार नौ सौ चालीस) रूपयें नगदी एवं 02 करोड़ 75 लाख का आईपीएल क्रिकेट सट्टा हिसाब। सराहनीय कार्य - उक्त कार्य मंे थाना प्रभारी नीमच सिटी श्री उमेश यादव, उनि दिवान सिंह, प्रआर. प्रदीप शिन्दें, प्रआर. ज्ञानचंद यादव, प्रआर सतेन्द्र सिंह, प्रआर. आदित्य गौड़, आर. लखन प्रताप सिंह, आर. कुलदीप सिंह, आर. विश्वेन्द्र सिंह, मआर. पुजा सुर्यवंशी, आर. चालक महेन्द्र कुमार की सराहनीय भूमिका रही।
Share On Social Media